UK Riots: ब्रिटेन (Britain) के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते से हिंसा का दौर लगातार जारी है. पुलिस ने 150 से अधिक दक्षिणपंथियों को गिरफ्तार किया है. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Prime Minister Keir Starmer) ने अधिकारियों से हिंसक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री ने सोमवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में इस मुद्दे को लेकर एक इमरजेंसी कोबरा बैठक बुलाई है. पिछले दिनों साउथपोर्ट (Southport) में एक डांस क्लास में चाकूबाजी की घटना में 3 बच्चियों की हत्या कर दी गई थी.
हत्या के बाद से कई शहरों में भड़की हिंंसा
चाकूबाजी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाई गई. अफवाह में कहा गया कि चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपी इस्लाम से जुड़ा है. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने लिवरपूल, ब्रिस्टल, हल, लीड्स, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, ब्लैकपूल और मैनचेस्टर में पथराव किया. कई जगहों पर पटाखे फेंके. दुकानों पर हमला कर उसमें आग लगा दी थी. वहीं, इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं हैं. ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर (UK Home Secretary Yvette Cooper) ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है वह शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की कीमत चुकाएंगे.