Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटे सोमवार को 5 साल पूरे हो गए. 5वीं वर्षगांठ पर सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की आंशका जताई है, जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दरअसल 5 अगस्त 2019 को लोकसभा में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में बांट दिया था. सरकार ने आर्टिकल 370 खत्म करने पर दावा किया था कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर में शांति और खुशहाली आएगी.
शुष्क दिवस मनाने की दी गई सलाह
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की आंशका को लकेर सुरक्षा ग्रिड को अलर्ट पर रखा गया है. सभी सुरक्षा बलों को अपने काफिले की आवाजाही करने से बचने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को भेजे गए संदेश में आज के दिन को शुष्क दिवस मनाने की सलाह दी है. वहीं, अमरनाथ तीर्थयात्रियों के काफिले की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है. वहीं, अधिकांश राजनीतिक दल राज्य से धारा 370 को हटाए जाने के सरकार के फैसले की निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana HSSC ने ग्रुप 1 और 2 की परीक्षा का किया एलान, कमीशन ने कहा- सभी भर्तियां समय पर करना हमारा लक्ष्य