Bangladesh Students protest: बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण (Reservation) को लेकर लगातार देशव्यापी विरोध प्रर्दशन जारी है. आरक्षण को लेकर तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. दरअसल छात्र सरकार से विवादास्पद कोटा प्रणाली को वापस लेने की मांग कर रहे है, सरकार ने 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के लोगों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का आरक्षण दिया है.
प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले आरक्षण को लेकर पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर सामने आई थी. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी की प्रमुख सड़कों पर घेराव किया था. इस विरोध प्रदर्शन में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
PM के इस्तीफे की मांग की
छात्र आंदोलन के एक प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम ने सेंट्रल शहीद मीनार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को इस मामले में सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. हमारी मांग शेख हसीना (Sheikh Hasina) का इस्तीफा है. हम एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां अत्याचार कभी वापस न आए.