University Of Delhi : दिल्ली विश्वाविद्यालय (Delhi University) ने शनिवार को 2024-25 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट के लिए बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक कैलेंडर (Academic calendar) जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार, ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी.
शैक्षणिक सत्र अगले साल 7 जून को होगा खत्म
वहीं, यूजी पाठ्यकर्मों के लिए शैक्षणिक सत्र अगले साल 7 जून को समाप्त होगा. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, स्टूडेंट्स 4 अगस्त तक फेज-2 का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.