in

इस्माइल हानियेह की हत्या ने दिल्ली में मचाया घमासान! इजरायली एंबेसी की बढ़ाई सिक्युरिटी; अफवाह पर दिल्ली पुलिस ने दी सफाई

Israel–Hamas war : सिक्युरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एंबेसी के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है.

Israel–Hamas war : तेहरान में हमास नेता की हत्या के बाद खुफिया एजेंसियों ने इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) और चबाड हाउस की सिक्युरिटी का का रिव्यू किया है. ईरान की राजधानी तेहरान में 31 जुलाई को हमास नेता इस्माइल हानियेह(Ismail Haniyeh) और उनके बॉडीगार्ड की हवाई हमले में मौत हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायली दूतावास की बिल्डिंग के आसपास दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बैठक की है.

इमारत के बाहर लगाए CCTV कैमरे

सिक्युरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो पुलिसकर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. बीते गुरुवार को सोशल मीडिया ‘X’ पर एक पोस्ट में अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस ने सफाई पेश करते हुए इसे फर्जी खबर बताया. लेकिन बयान जारी करने के बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. बीते तीन सालों में इजरायली दूतावास के बाहर 2 बार हल्के विस्फोट हुए हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi University में होगा इस UG का नया बैच शुरू, शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

क्यों लोग न्यायिक प्रक्रिया से चाहते हैं समझौता? CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई बड़ी वजह