Friendship Day 2024 Wishes, Quotes And Status: हर साल की तरह इस साल भी अगस्त महीने के पहले रविवार यानी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में आप आपने खास दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देने के लिए ये खासम-खास संदेश भेज सकते हैं.
Friendship Day 2024 Quotes And Status In Hindi
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है.
दोस्ती वही सच्ची होती है जो,
जरूरत के वक्त काम आती है.
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है.
ए दोस्त.. जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती,
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है!