in , ,

संगठन को सरकार से बड़ा बताकर फंसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, HC पहुंच गया मामला

Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बायान के कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है.

 

Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. हाल में दिए एक बयान के कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई. उन्होंने अपने बयान में पार्टी संगठन (BJP) को सरकार से बड़ा बताया था. उनके इस बयान के बाद कार्रवाई किए जाने को लेकर यह याचिका दाखिल की गई है. दायर की गई याचिका में उनके पद पर भी सावल उठाया गया है. अधिवक्ता मंजेश कुमार यादव ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

याचिका में क्या कहा गया ?

दायर की गई याचिका में कहा गया है कि एक संवैधानिक पद पर रहते हुए 14 जुलाई को सार्वजनिक तौर पर केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार से बड़ा पार्टी संगठन को बताया है. याचिका में कहा गया है कि उनका बयान संवैधानिक पद की गरिमा और सरकार की पारदर्शिता पर ही सावल खड़ा करता है. बड़ी तो यह है कि उनके इस बयान का ना तो अब तक BJP ने खंडन किया है ना तो राज्यपाल और ना ही चुनाव आयोग ने कोई प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में यह बेहद ही गंभीर मामला है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Puja Khedkar News: UPSC पता लगाए पूजा खेडकर जैसे उम्मीदवार, दिल्ली की कोर्ट ने दिया सुझाव

दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? Akhilesh Yadav का CM Yogi पर तंज