Funny Place Names In India: एक पुरानी कहावत तो कई बार सुनी होगी कि नाम में क्या रखा है! लेकिन जनाब नाम में बहुत कुछ रखा है. नाम के बिना किसी इंसान या फिर कहें तो कोई चीज कुछ नहीं है, नाम से ही तो हर किसी की पहचान है. जरा सोचिए…अगर किसी इंसान या जगह का कोई नाम ही नहीं होगा तो क्या होगा? असल में नाम ही हर इंसान या किसी जगह की पहचान या अस्तित्व है. ऐसे में आज हम आपको देश के कई ऐसे गांवों के बारे में बताएंगे, जिनका अजीबोगरीब नाम सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
Panauti (उत्तर प्रदेश)
यह गांव उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मौजूद है जिसे ‘पनौती’ नाम से जाना जाता है. भारत में बने बनाये काम बिगाड़ने वाले को अक्सर ‘पनौती’ कहा जाता है.
Bhainsa (तेलंगाना)
सुनने में तो ये थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन तेलंगाना के एक कस्बे का नाम ‘भैंसा’ है जो यहां का ऑफ़िशियल नाम है.