Puja Khedkar News: महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को दिल्ली की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं, कोर्ट ने पूजा खेडकर के मौजूद नहीं रहने पर सवाल उठाया और कहा कि आखिर सुनवाई के दौरान अदालत में वह क्यों नहीं हैं.
ऐसे और उम्मीदवारों का पता लगाने का दिया आदेश
पूजा खेडकर ने दायर याचिका में यह दावा किया कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है. कोर्ट ने कहा कि UPSC के उम्मीदवारों का पता लगाना चाहिए कि अगर सीमा से परे अवैध रूप से ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) या बेंचमार्क विकलांगता कोटे का फायदा लिया हो, जिसके आप हकदार नहीं है. इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि वो हाल के दिनों के ऐसे उम्मीदवारों का पता लगाएं, जिन्होंने पूजा खेडकर की ही तरह अवैध रूप से इस तरह का फायदा उठाया हो.