Citadel: Honey Bunny: जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (Citadel: Honey Bunny) में नजर आएंगे. इस सीरीज में पहली बार वरुण धवन साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही है. अब फाइनली ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
कहां देख पाएंगे ‘सिटाडेल: हनी बनी’
वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ग्लोबल ड्रामा ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का प्रीमियर 7 नवंबर को होने वाला है. आप इस सीरीज को इसी साल 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकेंगे. 1990 के दशक पर बेस्ड इस सीरीज का डायरेक्शन राज निदोमोरू और कृष्णा डीके ने किया है. इससे पहले वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं.