in

इजराइल-हिजबुल्लाह तनाव के बीच लेबनान में भारतीयों को सावधानी बरतने की दी गई सलाह, जारी हुआ आपातकालीन फोन नंबर

Israel vs Hezbollah War: बेरूत (Beirut) में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान (Lebanon) की यात्रा न करने और इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश छोड़ने की सख्त सलाह दी है.

Israel vs Hezbollah War: लेबनान (Lebanon) में इजराइल (Israel) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने अपने नागरिकों को लेबनान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है. अपने नागरिकों को सतर्क रहने और यात्राओं को सीमित करने का अनुरोध किया है. नागरिकों से दूतावास से संपर्क में रहने की अपील की है.

संपर्क में रहने के लिए जारी किया नंबर

बेरूत में भारतीय दूतावास ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि जो लोग किसी भी कारण से लेबनान में रह रहे हैं, उन्हें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए लगातार संपर्क में बने रहने की अपील की है. दूतावास ने इसके लिए ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in जारी किया है. साथ ही आपातकालीन फोन नंबर 96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Beautiful Bollywood Actresses: ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, जिन पर फिदा है जमाना

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका, इलाहाबाद HC ने याचिका की खारिज