Harishankar Tiwari News: उत्तर प्रदेश की सियासत में स्व. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को तोड़ने से विपक्ष में नाराजगी है. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के आसन के सामने इस मद्दे को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सदन में इस लेकर खूब हंगामा किया.
फाउंडेशन पर बुलडोजर चलवा दिया
विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखने के बाद प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंच का निर्माण किया गया था और उन्हें इसके लिए अनुमति भी दी गई थी. लेकिन अब जिला प्रशासन ने फाउंडेशन पर बुलडोजर चलवा दिया . वहीं, स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया गया है. इसलिए वह सरकार से जवाब नहीं मांग सकते हैं. जब सपा सदस्यों ने जोर दिया तो अध्यक्ष ने कहा कि वह सरकार से इस मामले पर गौर करने को कहेंगे.