in ,

हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा को लेकर विधानसभा में हंगामा, सपा ने कहा – अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा लडोजर

Harishankar Tiwari News: हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को तोड़ने से विपक्ष में नाराजगी है.

 

Harishankar Tiwari News: उत्तर प्रदेश की सियासत में स्व. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को तोड़ने से विपक्ष में नाराजगी है. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के आसन के सामने इस मद्दे को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सदन में इस लेकर खूब हंगामा किया.

फाउंडेशन पर बुलडोजर चलवा दिया

विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखने के बाद प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंच का निर्माण किया गया था और उन्हें इसके लिए अनुमति भी दी गई थी. लेकिन अब जिला प्रशासन ने फाउंडेशन पर बुलडोजर चलवा दिया . वहीं, स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया गया है. इसलिए वह सरकार से जवाब नहीं मांग सकते हैं. जब सपा सदस्यों ने जोर दिया तो अध्यक्ष ने कहा कि वह सरकार से इस मामले पर गौर करने को कहेंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy Birthday Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर की इन तस्वीरों को देखकर फीकी लगेंगी पाकिस्तान की Mahira Khan

बिहार के गया और कैमूर में आकाशीय बिजली का कहर, 5 लोगों की मौत 8 घायल