Happy Birthday Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी जगत से की थी. इसके बाद मृणाल ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की कई बड़ी मिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई. फैन्स उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के भी दीवाने हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर देखते हैं मृणाल की कुछ शानदार लुक्स, जिन्हें देखकर आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे.
शॉर्ट अनारकली
मृणाल इस ऑफव्हाइट शॉर्ट अनारकली में सिंपल और सुंदर दिख रही हैं. इस ऑर्गेंजा सूट के साथ उन्होंने मैचिंग जूतियों को पेयर किया. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने मृणाल की खूबसूरती को और बढ़ाया.
पिंक अनारकली
मृणाल इस फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली में हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं. इस डीप वी नेक सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया. वहीं, अपने लुक को मृणान ने चांदबाली और कर्ली ओपन हेयर के साथ पूरा किया.