Anshuman Gaekwad: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड (Anshuman Gaekwad) ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अंशुमान गायकवाड का बुधवार देर रात निधन हो गया. वह लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित चल रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में गम की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि अंशुमान गायकवाड़ एक गिफ्टेड प्लेयर थे.
मुंबई में हुआ था जन्म
अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) का जन्म मुंबई में 23 सितंबर 1952 को हुआ था. आपको बता दें कि इनके पिता दत्ताजी राव गायकवाड़ (Dattaji Rao Gaekwad) भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं. बचपन से पिता को क्रिकेट खेलता देख अंशुमान गायकवाड़ भी क्रिकेट में रूचि लेने लगे थे. पिता से क्रिकेट की बारीकियां सीख अंशुमान गायकवाड़ ने क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रख दिया. साल 1974 में उन्होंने टेस्ट मैच से अपना डेब्यू किया. अंशुमान गायकवाड़ की पत्नी का नाम ज्योति गायकवाड़ हैं.
‘द ग्रेट वॉल’ के नाम से थे मशहूर
अंशुमान गायकवाड़ को डिफेंसिव तकनीक के चलते भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ‘द ग्रेट वॉल’ के नाम से जाना जाता है. अंशुमान गायकवाड़ के टेस्ट मैच खेलने की कला बहुत ही शानदार थी. अंशुमान गायकवाड़ मैदान पर हर गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलकर अच्छे से अच्छे गेंदबाज को अपना मुरीद बना लेते थे. अंशुमान गायकवाड दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग करने आते थे. उन्हें सुनील गावस्कर का ‘राइट हैंड’ कहा जाता था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला पहला टेस्ट मैच
आपको बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ ने साल 1974 में टेस्ट मैच से अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 27 दिसंबर 1974 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और कुल 1985 रन बनाए. इसमें 10 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 15 मैच खेले और कुल 269 रन बनाए. उन्होंने 1987 में गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.