in ,

Budget Session में Akhilesh Yadav ने CM Yogi पर कसा तंज, शायराना अंदाज़ में Modi सरकार पर बोला हमला !

सीएम योगी पर अखिलेश ने कसा तंज ….‘चलने नहीं, गिरने वाली सरकार’

संसद के बजट सत्र में मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर पूरी तरह हमलावर नजर आए। अखिलेश ने तमाम मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भी इशारों-इशारों में अपने निशाने पर ले लिया।

अखिलेश ने कहा कि- जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे।जिन्‍होंने आपको हराया उनको हटा नहीं पा रहे हैं। यादव ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार’ है और यह ‘साइकिल’ के भरोसे ही चल रही है।

बता दें कि, साइकिल समाजवादी पार्टी के साथ साथ तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) का भी चुनाव चिह्न है। मौजूदा सरकार में तेदेपा मुख्य घटक दल है।

अखिलेश ने सदन में अग्निवीर योजना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा- scroll- जब पहली बार स्कीम आई थी तो उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है। इनको हम नौकरी पर रख लेंगे। सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये स्कीम ठीक नहीं है। तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए, नौकरी दीजिए।

तो, अखिलेश यादव ने जैसे ही अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए तो बीजेपी नेता और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने रिएक्ट किया। scroll -मैं हिमाचल से आता हूं जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता दिया। कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा परमवीर विजेता दिए। मैं कहता हूं कि वन रैंक वन पेंशन की जो लंबे वक्त से मांग थी, वो किसी सरकार ने पूरी नहीं की, बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार ने की। मैं एक बात और कहता हूं कि अग्निवीर में 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी है और रहेगी

ये भी पढ़ें- https://bebaknewslive.com/2024/07/30/manu-bhaker-olympics-2024-shooting/

वहीं, यूपी विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन और रोचक नजारे भी देखने को मिले। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा- -(बाइट योगी)-

बहरहाल, यूपी में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बयानों के तीखे बाण चले। जमकर हंगामा हुआ, तो तकरार नहीं हुई। तेवर देखने को मिले,तो सवाल-जवाब भी खूब हुए

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manu Bhaker ने रचा इतिहास, Olympics 2024 Shooting में जीता Bronze मेडल। जानिए अनसुनी कहानी !

Explainer : क्या है डिजिटल अरेस्ट ? जयपुर सहित कई राज्यों में सामने आ रहे केस, जानिए कैसे बचें