Sakhi Pad Bank: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली सुनीता भार्गव एक ऐसी संस्था चला रही हैं, जिसने महिलाओं के जीवन को बदल दिया है. सुनीता भार्गव ‘सखी पैड बैंक’ नामक एक संस्था चला रहीं हैं जो कि महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड देता है. इस संस्था ने अब तक 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटा है. यह संस्था उन महिलाओं की मदद करती है जो कि खुद से सैनिटरी पैड नहीं खरीद पाती हैं. साल 2018 से सुनीता भार्गव महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड दे रही हैं.
व्हाट्सएप पर आए एक मैसेज ने झकझोर दिया
सुनीता भार्गव ने बताया कि 2018 में उनके पास व्हाट्सएप पर एक ऐसा मैसेज आया जिसने झकझोर कर रख दिया. कुछ महिलाएं थी जिनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने लिए सैनिटरी पैड खरीद पाए, जिसके कारण वो कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही थीं. उस समय मुझे यह एहसास हुआ कि गरीब लोगों के पास सैनिटरी पैड खरीदने के लिए 30 रुपये भी नहीं हैं. इस घटना के बाद मैंने इस अभियान को चलाने के बारे में सोचा. शुरूआत में मैंने अकेले काम किया, लेकिन फिर कई महिलाओं हमारे साथ आई और इस अभियान से जुड़ गई.