in

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

BJP Meeting News: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में रविवार को BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बैठक की. प्रधानमंत्री (Prime Minister) की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh), स्वास्थ्य मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मौजूद रहे. वहीं, इस बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), पुष्कर सिंह धामी, एन बीरेन सिंह, मोहन यादव(Mohan Yadav), भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और कई नेता शामिल हुए.

कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. दरअसल, इस साल महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र को छोड़कर कहीं पर BJP की सरकार नहीं है. इस बार के लोकसभा चुनाव में BJP महाराष्ट्र, हरियाणा में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. बैठक में पीएम ने सभी नेताओं से अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Health Alert- शरीर में अचानक आने लगी है कमजोरी, तो करें ये सरल उपाय..आएगी घोड़े जैसी शक्ति !

राहुल गांधी ने किया वादा पूरा, मदद मांगने पर सुल्तानपुर के रहने वाले मोची ‘रामचैत’ को भेजी सिलाई मशीन