Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलिंपिक 2024 में इस बार सबसे ज्यादा पदक जीतने की उम्मीदें भारत के खिलाड़ियों से हैं. इस बार सबसे ज्यादा उम्मीद भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindu) से है. ओलिंपिक में पीवी सिंधु (PV Sindu) लगातार तीसरा पदक जीत कर भारतीय खेलों में नया इतिहास रच सकती हैं. वहीं, बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष युगल में बात करें तो गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की स्टार जोड़ी को देखा जा रहा है.
पिछले 2 ओलिंपिक में जीते हैं मेडल
आपको बता दें कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इससे पहले पिछले दो ओलिंपिक में लगातार सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्हें इस बार पेरिस ओलिंपिक में एक और मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. ओलिंपिक से पहले पीवी सिंधु की फॉर्म अच्छी नहीं रही है, लेकिन उन्होंने पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की निगरानी में कड़ी मेहनत कर अपने को ओलिंपिक के लिए तैयार किया है.