in

Nepal Plane Crash : विमान में सवार 18 लोगों की हुई मौत..परिवार खत्म, क्रू मेंबर के साथ पत्नी-बेटे की गई जान

प्लेन क्रैश में 18 लोगों की हुई मौत ……एक झटके में पूरे परिवार ने गंवाई जान

बुधवार को नेपाल प्लेन हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। प्लेन क्रैश में एक साथ 18 लोगों की जान चली गई। इनमें क्रू मेंबर के साथ उनकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया। सूर्या एयरलाइंस (सौर्य एयरलाइंस) के इस विमान में 19 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई। बुधवार सुबह 11 बजे की यह घटना है।

हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे। 18 लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं। इनमें मुन राज शर्मा उनकी पत्नी प्रीजा खाटिवाडा और उनका चार साल का बेटा आदि राज शर्मा शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। प्लेन में मौजूद लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टाफ था। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।

हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

वहीं, नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गौरतलब है कि नेपाल में विमान हादसे का ये कोई नया मामला नहीं है। इस देश में विमान हादसे की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। तमाम रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेपाल में पहाड़ी इलाके, मौसम, नए विमान और इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी के साथ-साथ पुराने विमानों के ही लंबे समय तक इस्तेमाल के कारण इस तरह के हादसे होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में पिछले 30 साल में करीब 28 विमान दुर्घटनाएं हुई हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2023 की शुरुआत में ही एक विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांसे मुहिम के द्वारा चौधरी विजय प्रताप के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

Paris Olympics 2024: तीसरा ओलिंपिक पदक जीतने के लिए उतरेंगी पीवी सिंधु, सात्विक-चिराग की नजर भी स्वर्ण पदक पर