IND VS SL T20 Series : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस बीच ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के संन्यास के बाद चरित असालांका (Charith Asalanka) को श्रीलंका का कप्तान बनाया गया है. हसरंगा ने अमेरिका और वेस्टइंडिया में हुए टी-20 विश्व कप के दौरान भी कप्तानी की थी.
असालांका अंडर-19 में भी रह चुके हैं कप्तान
असालांका ने इस साल की शुरूआत में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार कप्तानी की थी. इसके अलावा वह श्रीलंका की अंडर-19 टीम और श्रीलंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के भी कप्तान रह चुके हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सोमवार को श्रीलंका में पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 3 ODI मुकाबले दोनों देशों के बीच खेले जाएंगे.
श्रीलंकाई टीम का हुआ एलान
चरित असालांका (C), पाथुम निसांका, कुसल जनित परेरा, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दिनेश चांदीमल, दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, दुनिथ वेलालागे, महीष तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, नुवान तुषारा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीसा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और दुष्मंता चामीरा.