in , ,

Budget 2024- नौकरी वालों के लिए हुए बड़े ऐलान, बदला टैक्स स्लैब..विस्तार से जानिए किसे क्या मिला?

बजट 2024 में हुए कई ऐलान….जानिए क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

BUDGET 2024:

मंगलवार का दिन पूरे भारत के लिए हर मायने में बेहद खास और अहम रहा। आखिर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी कार्यकाल 3.0 का पहला बजट लोकसभा में पेश जो किया।

इस बार के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने एंजल टैक्स समाप्त करने और नई कर प्रणाली के तहत कर दरों में बदलाव करने का भी एलान किया है। वित्त मंत्री ने पहली बार नौकरी करने वालों को भी राहत देने से जुड़ी घोषणाएं की हैं।

आइए आपको विस्तार से समझाते हैं बजट से जुड़ी खास बातें।

क्या है नया टैक्स स्लैब ?

शून्य – 3 लाख रुपये – 0
3 से 7 लाख रुपये – 5%
7 से 10 लाख रुपये – 10%

10 से 12 लाख रुपये – 15%

12 से 15 लाख रुपये – 20%
15 लाख से ज्यादा – 30%

न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। नई टैक्स रिजीम में अब 50 हजार की जगह 75 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा।

क्या सस्ता क्या महंगा ?

बजट में इस बार सरकार ने मोटे तौर पर 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है और 2 की ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे करीब 7 प्रोडक्ट सस्ते और 2 प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं।

सस्ते होने वाले प्रोडक्ट में मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं और सोना-चांदी है। वहीं प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं

नौकरी वालों के लिए क्या-क्या?

वहीं, EPFO में पहली बार रजिस्टर होने वाले एम्प्लॉइज को एक महीने की सैलरी के बराबर राशि (15,000 रुपए से ज्यादा नहीं), तीन किस्तों में ट्रांसफर होगी। इससे 2 करोड़ 10 लाख युवाओं को फायदा मिलने की संभावना है। एम्प्लॉयमेंट के पहले 4 साल में एम्प्लॉई और एम्प्लायर दोनों को उनके EPFO कॉन्ट्रीब्यूशन के अनुसार इंसेंटिव मिलेगा। इस योजना से 30 लाख युवाओं को फायदा मिलने की संभावना है।

किसान को बजट में क्या मिला?

सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। पिछले साल 1.25 लाख करोड़ रुपए दिए गए थे। यानी इस बार किसानों के लिए बजट 21.6% यानी 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया गया।

किसानों की लगातार मांग के बाद भी मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP को लेकर बजट में कोई घोषणा नहीं हुई। वहीं किसान सम्‍मान निधि की राशि भी नहीं बढ़ाई गई है, ये 6,000 रुपए ही रहेगी। इसकी 8000 होने की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें-https://bebaknewslive.com/2024/07/23/bihar-bebaknews/

बिहार के लिए 26 हजार करोड़ रुपये

बिहार की सड़क-संपर्क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने का एलान। इससे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का विकास होगा। बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं का भी विकास होगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेना वाला एक अतिरिक्त पुल बनाने में भी मदद होगी। बिहार में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

इनके अलावा, आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ का स्पेशल पैकेज अनाउंस हुआ है। साथ ही, डिफेंस के लिए 4.54 लाख करोड़ रुपए का बजट अलोकेट किया है। वहीं, पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ से अधिक घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही, ई-कॉमर्स ट्रेडर्स पर लगने वाले टैक्स को 1% घटाकर 0.10% किया गया है।

 

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ND VS SL : भारत के खिलाफ T20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम का हुआ एलान, Charith Asalanka को बनाया गया कप्तान

सांसे मुहिम के द्वारा चौधरी विजय प्रताप के जन्मदिन पर किया पौधारोपण