आपने अक्सर अपने घर और बड़े लोगों से ये कहते हुए सुना होगा कि, पैसे में पैसा आता है।
और, इस बात को ठीक साबित कर दिखाया है..देश में अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने। आखिर, जहां एक हफ्ते पहले ही मुकेश ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी में 5000 करोड़ से ज्यादा का खर्चा किया था।
तो लीजिये, इतनी ही कमाई उन्होंने पिछले तीन महीनों में कर भी डाली है।
जी हां, लगता है कि, छोटी बहू राधिका मर्चेंट के कदम मुकेश और उनके बिज़नेस के लिए बेहद शुभ साबित हुए हैं।
आखिर तभी तो, उनकी कंपनी रिलायंस ने बीते तीन महीनों में 5445 करोड़ की कमाई कर डाली है।
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम विंग, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को मोटा मुनाफा हुआ है। साल दर साल के आधार पर कंपनी के स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 12 फीसदी का उछाल है।
रिलायंस जियो को पहली तिमाही में 5445 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। –
वहीं, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से-
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 15,138 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है।
सालाना आधार पर इसमें 5.45% की कमी आई है।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 16,011 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
दूसरी ओर, कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 10.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹24,042 करोड़ रहा था। जून तिमाही में जियो का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 25,959 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,042 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन QoQ बढ़कर 52.6% हो गया है।
गौरतलब है कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 6 सितंबर 2016 को रिलायंस JIO को मार्केट में उतारकर पहली बार टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा। कस्टमर्स की संख्या के आधार पर जियो भारत की सबसे बड़ी मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सर्विसेज और डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है।
यह भारत के सभी 22 लॉजिस्टिक एरिया में काम करती है और देश के 99% जनसंख्या तक इसके नेटवर्क की पहुंच है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुताबिक जियो को लाने का आइडिया उनकी बेटी ईशा अंबानी से मिला था।
जियो के पास अब 42.5 करोड़ ग्राहक हैं। इनकी औसत डेटा खपत प्रति माह 20.5 GB है। जियो-एफपीटी ने 10 करोड़ से अधिक यूजरों को पार कर लिया है।
वहीं, 3 जुलाई 2024 से जियो के रिचार्ज 25% तक महंगे हो गए हैं। कंपनि ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो 3 तारीख से प्रभावी हो गया है। जिस वजह से जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए हो गई है।