NEET-PG Exam 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG की परीक्षा के लिए शहरों की सूची जारी कर दी है. NEET-PG की परीक्षा देने वाले छात्र NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाकर परीक्षा के लिए शहर देख सकते हैं. छात्रों को इस बार शिफ्ट तय करने की इजाजत नहीं मिलेगी. छात्र अपनी पसंद का शहर 22 जुलाई की रात 11:55 बजे तक चुन सकते हैं.
19 जुलाई को खुलेगा विंडो
मेडिकल बोर्ड 19 जुलाई को परीक्षा के लिए शहर चुनने के लिए विंडो खोलेगा. परीक्षा को लेकर पुराने नियमों में बदलाव भी किया जा रहा है. नीट-पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को 2 शिफ्टों में देश के 185 केंद्रों पर होगी. इस बार की परीक्षा ऑनलाइन मोड होगी.
पहले परीक्षा 23 जून को होनी थी.