देश में ट्रेन हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना यूपी के गोंडा में गुरुवार को हुई।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं। हादसे में अभी तक चार लोगों के मौत की सूचना सामने आई है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रेलवे और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने राहत और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं।
वहीं, लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, रेलवे ने एलान किया है कि, गोंडा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख की मदद दी जाएगी। गंभीर घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही मामले की हाई-लेवल जांच के आदेश दिए गए हैं।
तो, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हादसे पर दुख जताते हुये एक्स पर लिखा,scroll- ‘जनपद गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से हुए हादसे में कई लोगों के निधन होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।”
बता दें कि, डिब्रूगढ़ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली 15904 एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर 2:40 पर गोंडा के झीलाई और मोतीगंज स्टेशन के बीच डिरेल हो गई, उसके पांच डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे।
रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गईं।