in , ,

काशी में आज से बदलेगा गंगा आरती का स्थल, आठ घाटों का संपर्क टूटा, शेष घाटों के सीढ़ियों से ऊपर पहुंची गंगा

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी रहा। यह अलग है कि पिछले दो दिनों के बाद आज गंगा बढ़ाव एक सेंटीमीटर प्रति घंटा है।

https://www.youtube.com/@Bebaknewslive

मंगलवार को गंगा में बढ़ाव की रफ्तार आधी से कम रहा लेकिन जलस्तर में बढ़ाव से घाट किनारे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण देर शाम आठ घाटों का आपसी संपर्क टूट गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर 61.79 मीटर दर्ज किया गया।
सोमवार को गंगा के जलस्तर में 50 मिलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव हो रहा था। जिसमें आज बुधवार को ठहराव रहा। पानी के बढ़ाव के साथ बहाव तेज होने से नाविकों ने भी घाट के किनारे अपनी नावों को बांधना शुरू कर दिया। साथी नौका चलन पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। पानी के बहाव के साथ घाट किनारे जगह-जगह जलकुंभी का ढेर लगा हुआ है। देर शाम को प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थल भी बदलना पड़ा।
वाराही घाट पर गंगा का पानी चढ़ने के कारण दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट की ओर जाने वाले आठ घाटों का आपसी संपर्क टूट गया। लोगों को पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा था। एहतियातन पुलिस ने घाट की बजाय गलियों से जाने का निर्देश दिया। विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से लगायत ललिता घाट के रैंप और मणिकर्णिका घाट के रैंप पर भी पानी चढ़ने लगा है।

राजघाट पर भी कई सीढ़ियां पानी में डूब गईं और हरिश्चंद्र घाट पर पानी निचले भाग की मिट्टी को डुबोते हुए पक्के शवदाह स्थल तक पहुंच चुका है। नमोघाट के रैंप पर भी पानी पहुंच गया है। गंगा में बढ़ाव के कारण वरुणा में भी हलचल बढ़ गई है। वरुणा के जलस्तर से शास्त्री घाट की भी कई सीढ़ियां पानी में समा चुकी हैं।

 

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Paris Olympic 2024: Indian Athletes की पूरी लिस्ट आई सामने, जानिए कौन किस खेल में पेश करेगा दावेदारी?

Maharashtra Government का एलान, ‘लाडला भाई योजना’ में 12वीं पास को मिलेंगे 6000, ग्रेजुएट्स को इतने पैसे।