in ,

डोडा में हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी का बयान, सरकार से की ये मांग

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रस नेता राहुल गांधी ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. राहुल गांधी ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. एक के बाद एक एसी घटनाएं हो रही हैं, जो कि जम्मू कश्मीर की खराब हालात को बता रही है.

BJP की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे जवान

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. BJP की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं. हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uddhav Thackeray के साथ हुआ विश्वासघात, CM बनने को लेकर शंकराचार्य ने कर दी बड़ी घोषणा !

Health Alert- पुरुषों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही हैं ये 5 बीमारियां, जानिए कहीं आप में तो नहीं इनके लक्षण?