देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के घर में जश्न का माहौल है। आखिर अब मुकेश के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का शुभ विवाह जो हो गया है।
तो, अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी शनिवार को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी रात 8:30 बजे पहुंचे। अंबानीज के साथ मोदी ने
यहां डिनर भी किया।
PM की मौजूदगी में मुकेश अंबानी ने कहा- अनंत और राधिका सात जन्म के साथी बन गए हैं।इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सेरेमनी में शामिल हुए। अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी।
दरअसल, पीएम इस वक्त मुंबई में हैं। उन्होंने एक समारोह के दौरान सुबह महाराष्ट्र को 29,400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। फिर शनिवार रात अनंत और राधिका की शादी समारोह में पहुंचे। मुकेश अंबानी ने पीएम को गेट पर रिसीव किया और उन्हें अंदर तक लेकर आए। फिर अनंत अंबानी और आकाश अंबानी ने पीएम के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया।
बता दें कि इस खास फंक्शन में कई बड़े राजनेता और कथावाचन कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। गौरतलब है कि, बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी हो गई। देश की सबसे भव्य शादी पर दुनियाभर की नजरें टिकी रहीं। शादी की सजावट वाराणसी की थीम प