12 July, 2024
Russia Ukraine: अमेरिकी विदेश विभाग में यूरोपीय सुरक्षा और राजनीतिक मामलों के कार्यालय के निदेशक लियाम वासली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस के साथ बातचीत करके यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने के लिए अपनी रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. लियाम वासली ने यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मॉस्को की यात्रा और यूक्रेन संघर्ष सहित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बैठक के बाद कही है.
रूस नाटो गठबंधन के लिए है सबसे बड़ा खतरा
लियाम वासली ने कहा कि भारतीयों को यह समझना चाहिए कि राष्ट्रपति पुतिन और रूस अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों और नाटो गठबंधन के लिए कितना बड़ा खतरा है. रूस अरब लोकतांत्रिक देशों की सुरक्षा के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है. यूक्रेन के लिए न्यायपूर्ण शांति सुनिश्चित करने और यूक्रेन को अपने भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए भारत को रूस से बातचीत करनी चाहिए.
रूस को चीन, ईरान और उत्तर कोरिया का मिल रहा है समर्थन
वरिष्ठ अधिकारी लियाम वासली ने कहा कि रूस लगातार यूक्रेन पर इसलिए हमला कर रहा है क्यो कि रूस को चीन, ईरान और उत्तर कोरिया उसकी मदद कर रहे हैं. अगर रूस को यह मदद नहीं मिलती तो वह यूक्रेनी लोगों पर अपना हमला जारी नहीं रख पाता.