Nepal Bus Accident: नेपाल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. नेपाल के चितवन जिले में नारायणघाट-मुगलिंग रोड के सिमलताल इलाके में भारी बारिश से लैंडस्लाइड हो गया. लैंडस्लाइड की चपेट में आकर दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 65 लोग लापता हैं. इनमें 7 भारतीय नागरिक भी शामिल बताए जा रहे हैं. चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने इस घटना की पुष्टि की है.
एक काठमांडू और गौर जा रही थी दूसरी बस
जानकारी के मुताबिक, काठमांडू जाने वाली एक बस में 24 लोग और गौर जाने वाली दूसरी बस में 41 लोग सवार थे. घटना के वक्त बस में सवार 3 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मुख्य जिला अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मियों ने लैंडस्लाइड के मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. साथ ही लापता लोगों की खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.