in ,

Nepal Landslide: नेपाल में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, मलबे की चपेट में आने से 2 बसें नदी में गिरी, 7 भारतीयों समेत 65 लोग लापता

नेपाल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश के कारण चितवन जिले में लैंडस्लाइड हो गया. इस लैंडस्लाइड की चपेट में आकर दो बसें नदी में बह गई.

Nepal Bus Accident: नेपाल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. नेपाल के चितवन जिले में नारायणघाट-मुगलिंग रोड के सिमलताल इलाके में भारी बारिश से लैंडस्लाइड हो गया. लैंडस्लाइड की चपेट में आकर दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 65 लोग लापता हैं. इनमें 7 भारतीय नागरिक भी शामिल बताए जा रहे हैं. चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने इस घटना की पुष्टि की है.

एक काठमांडू और गौर जा रही थी दूसरी बस

जानकारी के मुताबिक, काठमांडू जाने वाली एक बस में 24 लोग और गौर जाने वाली दूसरी बस में 41 लोग सवार थे. घटना के वक्त बस में सवार 3 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मुख्य जिला अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मियों ने लैंडस्लाइड के मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. साथ ही लापता लोगों की खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Olympic 2024- Indian की मेन-वुमन टीम प्रैक्टिस सेशन के बाद पेरिस के लिए होगी रवाना, जानिए सबसे बड़े खेल उत्सव की डिटेल्स।

Russia Ukraine: भारत को यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए: अमेरिकी अधिकारी लियाम वासली