in , ,

मुनक नहर का बांध टूटने से दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी, मरम्मत का कार्य जारी; जल मंत्री आतिशी को साजिश का शक

Delhi Bawana Flooding : मुनक नहर में दरार आने के कारण बवाना के कई इलाकों में पानी भर गया. पानी से भरने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल मंत्री आतिशी ने कहा कि मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

Delhi Bawana Flooding : हरियाणा से दिल्ली में आने वाली मुनक नहर (Munak Canal) के बांद टूटने से बवाना के कई इलाकों में पानी गया. इससे आम लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. घटना के बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Water Minister Atishi) ने गुरुवार को प्रभावित कॉलोनियों का दौरा किया और नहर में दरार के पीछे साजिश का शक बताया. वहीं स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को बताया कि बाहरी दिल्ली के बवाना के प्रभावित इलाकों से पानी बाहर निकाल दिया गया है और मुनक नहर पर मरम्मत कार्य की निगरानी के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

तटबंध में दरार से इलाकों में भरा पानी

पूरे मामले पर आतिशी ने कहा कि हम मुनक नहर के एंट्री पर हैं, कल रात 12 से दो बजे के बीच तटबंध ने दरार आ गई और पानी आसपास के इलाकों में घुस गया. उन्होंने कहा कि इस नहर का रखरखाव हरियाणा सरकार का सिंचाई विभाग रखता है. अब उनकी टीम वहां पहुंच गई है और मरम्मत कार्य जारी है. इसके अलावा तीन-चार वाटर ट्रीटमेंट प्रभावित हुए हैं. कल शाम तक साधारण दिनों की तरह फिर से सप्लाई शुरू हो जाएगी. आतिशी ने कहा कि इस पर जांच करने की जरूरत है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Russia Ukraine: भारत को यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए: अमेरिकी अधिकारी लियाम वासली

Assembly Bypoll Results Counting: 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की गिनती जारी, कई दिग्गजों का नाम शामिल