in , , ,

UP Flood Alert: पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर कई नदियां, कई जिलें हैं बाढ़ की चपेट में

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, इससे कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

UP Flood Alert: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक हाई अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से रायबरेली, कुशीनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. नदियों का जल स्तर बढ़ने से वह खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं. गांव के गांव डूब गए हैं. चारो ओर पानी ही पानी दिख रहा है. लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.

रायबरेली में खतरे के निशान से ऊपर गंगा

उत्तर प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. रायबरेली में भी मॉनसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है. इसके चलते गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. इससे नदी किनारे के गांवों में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है. नदी किनारे के गांवों के निवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ जैसी हालात से निपटने के लिए अभी कोई तैयारी नहीं की है.

कुशीनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में नदियां उफान पर
मॉनसून के पूरी तरह से सक्रिय है. भारी बारिश होने के कारण कुशीनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. इससे इन इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए हर इंतजाम करने में जुटा हुआ है. हालात बेहद दयनीय बने हुए हैं. गुरुवार को गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

CM योगी ने दिए हैं निर्देश
प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश से प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया है. अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर हालातों का जाएजा लें.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Politics: कौन हैं मनीष वर्मा, जिन्हें माना जा रहा है नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी

सावन के सोमवार को ऐसे करें पूजा-अर्चना….जीवन में शुभ परिणामों की होगी प्राप्ति।