UGC-NET Exam: UGC-NET पेपर लीक मामले में CBI एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस मामले में Central Bureau of Investigation (CBI) उस युवक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर सकती है जिसने UGC-NET पेपर का छेड़छाड़ किया हुआ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर वायरल किया था. इसके बाद छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद CBI को इस मामले की जांच सौंपी गई थी.
युवक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगी CBI
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने बताया कि कथित UGC-NET पेपर लीक मामले की जांच में पाया गया कि 18 जून की परीक्षा के लिए लीक हुए प्रश्नपत्र के स्क्रीनशॉट से एक स्कूली छात्र ने छेड़छाड़ की थी. उन्होंने बताया कि CBI ने अनौपचारिक रूप से सरकार को अपने निष्कर्षों से अवगत करा दिया है और युवक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की संभावना है.
19 जून को रद्द हुई थी परीक्षा
UGC-NET की परीक्षा 18 जून 2024 को ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित होना था. लेकिन पेपर होने से पहले ही इसमें कुछ छेड़छाड़ होने की शिकायतें मिली थी. इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी थी.
UGC-NET परीक्षा के लिए नई डेट हुई है जारी
UGC-NET 2024 जून सत्र परीक्षा की नई डेट जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा है कि UGC-NET 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितम्बर तक CBT मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को NTA ही कंडक्ट करेगा.