पेरिस ओलंपिक 2024 का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। 26 जुलाई से खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी और 11 अगस्त तक इसका आयोजन होगा। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 100 साल बाद खेलों का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 1924 और 1900 में पेरिस ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।
इस बार ओलंपिक में 206 देशों के 10500 एथलीट हिस्सा लेंगे। भारतीय दल में भी करीब 120 एथलीट होंगे। भारत ने भी पहली बार 1900 में हुए ओलंपिक में हिस्सा लिया था।
तो, इंडियन मेन और वुमंस टीम भी जर्मनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद पेरिस के लिए रवाना हो जाएँगी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से ये चर्चा शुरू हुई है। फोटो में सभी खिलाडी फूल की माला पहने पोज देते देखे जा सकते हैं।
बता दें कि, ओलंपिक में पहली बार रिकॉर्ड 21 भारतीय निशानेबाज हिस्सा लेने जा रहे हैं। ये निशानेबाज पेरिस में 27 पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। भारत से अधिक सिर्फ चीन के 22 निशानेबाज होंगे। ओलंपिक में उतरने जा रही युवा निशानेबाजी टीम है। मनु, ऐश्वर्य, एलावेनिल, अंजुम को ओलंपिक का अनुभव है। इन निशानेबाजों से देश को इस बार पदक लाने की भी उम्मीद रहेगी।
भारत ने अब तक निशानेबाजी में ओलंपिक में सिर्फ चार पदक जीते हैं और पेरिस में उसकी कोशिश अपने रिकॉर्ड में सुधार लाने की होगी।
यहां आपको ये याद दिला दें कि, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की झोली में 7 पदक आए थे जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं। 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था।
विमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज, विमेंस सिंगल्स बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में रवि दाहिया ने सिल्वर मेडल, मेंस हॉकी टीम ने कांस्य पदक, रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल और मेंस जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा में गोल्ड मेडल जीता था।
ऐसे में, इस बार भी भारत को अपने प्रतिभावान खिलाडियों से ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण पदक लाने की उम्मीद है।