एक ओर जहां देशभर में बजट का इंतजार हो रहा है। तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर जरा बदले-बदले नजर आ रहे है।
आखिर, बुधवार को उन्होंने भरी सभा में एक अधिकारी से उसके पैर छूने तक की बात जो कह डाली।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गायघाट से कंगन घाट के बीच 3.4 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का बुधवार को लोकार्पण किया। दीघा से दीदारगंज के बीच 21.5 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का यह तीसरे चरण का लोकार्पण था। वहीं, लोकार्पण से ज्यादा चर्चा सीएम नीतीश कुमार के एक वीडियो की हो रही है। वीडियो में नीतीश कुमार कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर के पैर छूने को बेताब दिखे! उन्होंने कहा-तेजी से निर्माण कीजिए। कहिए त हम आपको पैर छू लेते हैं।
नीतीश कुमार की यह बात सुन पुल निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर चौंक गए। वह तुरंत पीछे हटे और बोले- “नहीं-नहीं सर ऐसा मत करिए” !
बता दें कि, जेपी गंगा पथ का लोकार्पण होने से पटना सिटी की वर्षों पुरानी जाम की समस्या का अंत हो जाएगा। साथ ही दीघा से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर पहुंचना आसान होगा।
गायघाट और कंगन घाट में फीता काटकर उद्घाटन करने के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सांसद रवि शंकर प्रसाद, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, मोहम्मद इरशादुल्लाह समेत अन्य उपस्थित थे।
वहीं इंजीनियर के सामने सीएम नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने की तस्वीर सामने आने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा-पूरे विश्व में इतना असहाय, अशक्त, अमान्य, अक्षम, बेबस, लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो? बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन और प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक मुख्यमंत्री की नहीं सुनता है
देखे-