देश के रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। शादी की रस्में 3 जुलाई से पहले ही शुरू हो चुकी हैं। 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी और 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई थी। तो बुधवार रात को मेहँदी फंक्शन होस्ट हुआ।
राधिका मर्चेंट को पॉपुलर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने मेहंदी लगाई। अंबानी परिवार की हर शादियों में वीणा नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी। मेहंदी सेरेमनी के लिए मेहमानों का भी खूब जमावड़ा जमा।
राजनीति जगत से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य और परिवार के साथ यहां पहुंचे।तो, बॉलीवुड से संजय दत्त, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर, अन्नया पांडेय भी यहां शिरकत करती दिखीं।
अनंत और राधिका की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी नजर आए।
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में भी शामिल हुए थे। जबकि अब कपल की मेहंदी सेरेमनी में भी धोनी नजर आए। धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग इस खास पल का हिस्सा बने।
वहीं, चर्चा है कि PM मोदी भी अनंत-राधिका के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं। PM मोदी शनिवार (13 जुलाई) को मुंबई में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी कड़ी में वे BKC स्थित इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी की बिल्डिंग (INS TOWER) के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। यहीं से वे शादी के एक दिन बाद यानी शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में शिरकत करने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर निकल सकते हैं।
बताते चलें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस शादी में दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।अनंत-राधिका की शादी में कई इंटरनेशनल हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।