in ,

Jammu में Terrorist ने बोला हमला, पांच जवान हुए शहीद..सेना की गाड़ी को बनाया निशाना !

जम्मू में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला….पांच जवान हुए शहीद !

एक बार फिर देश के सबसे अहम प्रदेश जम्मू में आतंकियों ने हमला बोला है। जम्मू के कठुआ में टेररिस्ट अटैक हुआ है। सेना के जवानों पर हुए अटैक की बड़ी खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था। आतंकवादी ग्रेनेड लेकर आए थे और सेना के वाहन को उड़ाने के इरादे से इसे फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पहले चार जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी। बीती देर शाम खबर मिली की आतंकियों के हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना में छह जवान घायल भी हुए हैं। जिनका आर्मी अस्पताल में इलाज जारी है।

वहीं, घटना स्थल से सेना के वाहन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह गोलीबारी के चलते क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

साथ ही, इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और बिलावर की तरफ जाने वाले रास्ते की नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस विलावर की तरफ जाने वाली हर गाड़ी की चेकिंग भी कर रही है।

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों से एक बार घाटी में उथल-पुथल बढ़ी है। आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें लगातार आ रही हैं। इससे पहले, सेना ने 24 घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों मार गिराया था। शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ों में एक पैरा-ट्रूपर समेत दो जवान भी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया।

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के मामले पहले भी सामने आए हैं। हाल ही में 6 मई को कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त बल इलाके में पहुंचे थे और तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया था।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manipur में Rahul Gandhi ने की हिंसा पीड़ितों से मुलाकात, अशांति के बाद का ये तीसरा दौरा !

टैंकर पर पथराव कर रहे युवक के मौत का सीसीटीवी आया सामने बीते बुधवार संगम विहार की घटना