in , ,

Agra-Yamuna Expressway पर हुआ दर्दनाक हादसा, पास बने तालाब में डूबे चार बच्चे..बचाने वालों की भी मौत !

आगरा में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत दर्दनाक….हादसे में बचाने वालों की भी गई जान

आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक बेहद दर्दनाक हादसे के होने की खबर मिली है।

रविवार (7 जुलाई) को हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि एक महिला और तीन बच्चों को बचा लिया गया। इस हादसे में एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, तालाब में 8 बच्चे डूबे थे और बच्चों को बचाने के लिए आई महिला भी डूब गई।

तालाब में 8 बच्चे और एक महिला के डूबने के बाद मौके पर खीच पुकार मच गई। पास में ही क्रिकेट खेल रहे युवकों ने मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पास में पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर तालाब में छलांग लगाई और बच्चों का रेस्क्यू शुरू किया।

इस हादसे पर आगरा लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल जी ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर बताया कि अनुराधा पुत्री रीना, नेहा पुत्री रीना, कु ख़ुशी पुत्री नीरा निवासी मंगलपुर थाना मंगलपुर तहसील डेरापुर कानपुर देहात एवं कु चांदनी पुत्री श्री बाबा निवासी नारायणपुर थाना औरैया जिला कानपुर सपरिवार माता पिता के साथ जीवनपालिका हेतु रस्सी बेचने का कार्य करते है और लगभग 5 दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे बाहरी होने के कारण गड्डे की गहराई नहीं पता था। इस कारण वो वहां नहाने चले गए और 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

प्रो बघेल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में बात कर गरीब लोगों को विवेकाधीन कोष से मुआवजा राशि स्वीकृत करने की बात कही। उसके बाद खन्दौली एक्सप्रेसवे के नीचे घटना स्थल पहुंचकर परिवाजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान विधायक एत्मादपुर श्री धर्मपाल सिंह, एसडीएम कु दिव्या सिंह, एसीपी कु सुकन्या शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश चौहान, बब्बू चौहान,गौरव शर्मा,नवीन गौतम, गिरीश पाठक, धर्मेश चौहान, मुकेश गुप्ता आदि साथ रहें।

वि़डियों भी देखे-

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज की बड़ी खबरें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का असम-मणिपुर दौरा, बाढ़ पीड़ितों और हिंसा प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात