IND vs ZIM: टीम इंडिया T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब अपने अगले अभियान की ओर चल पड़ी है. 5 मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम मंगलवार की सुबह मुंबई से रवाना हो गई है. टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है. उन्हें 5 मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है.
पहले 2 मैचों के लिए 3 नए खिलाड़ी शामिल
T-20 World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी जाना है, लेकिन बारबाडोस में मौसम खराब होने के कारण टीम के खिलाड़ी वहां फंसे हुए हैं. इसलिए BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 मैचों के लिए 3 नए प्लेयर्स को टीम में शामिल किया है. टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को चुना गया है.
जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल
टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैच खेलने हैं. पहला मुकाबला 6 जुलाई को होना है. उसके बाद दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को, 10 जुलाई को तीसरा, चौथा 13 जुलाई, पांचवा और अंतिम मुकाबला 14 जुलाई को होना है. टीम इंडिया के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.