Hathras Satsang : बाबा सूरज पाल यानी भोले बाबा की तलाश में पुलिस एटा और मैनपुरी सहित कुल 8 थानों पर दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, बाबा वर्तमान में मैनपुरी के एक आश्रम में छिपे हुए हैं। जब पुलिस उसे पकड़ेगी, तो उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बावजूद कि एफआईआर में सूरजपाल का नाम नहीं है, पुलिस उसे हिरासत में लेकर या सामान्य पूछताछ कर सकती है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भयानक घटना के बाद सीएम योगी ने शोक व्यक्त करते हुए इस पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इसी के साथ 24 घंटे के भीतर इस घटना की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Hathras Satsang : सामने आया भोले बाबा का सारा संच, अब उसका पुलिस के चंगुल से बचना हुआ मुश्किल
सीएम योगी ने हादसे के संबंध में कठोर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग की है। प्रदेश के मंत्री असीम चौधरी ने स्पष्ट किया कि सीएम योगी का निर्देश है कि किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा, बल्कि उसकी जांच की जाएगी।
