in , , , ,

Hathras Satsang : सामने आया भोले बाबा का सारा संच, अब उसका पुलिस के चंगुल से बचना हुआ मुश्किल

सीएम योगी ने हादसे के संबंध में कठोर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग की है। प्रदेश के मंत्री असीम चौधरी ने स्पष्ट किया कि सीएम योगी का निर्देश है कि किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा, बल्कि उसकी जांच की जाएगी।

hathras satsang bhagdag , hathras satsang stampede , hathras satsang bhole baba
Hathras Satsang : बाबा सूरज पाल यानी भोले बाबा की तलाश में पुलिस एटा और मैनपुरी सहित कुल 8 थानों पर दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, बाबा वर्तमान में मैनपुरी के एक आश्रम में छिपे हुए हैं। जब पुलिस उसे पकड़ेगी, तो उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बावजूद कि एफआईआर में सूरजपाल का नाम नहीं है, पुलिस उसे हिरासत में लेकर या सामान्य पूछताछ कर सकती है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भयानक घटना के बाद सीएम योगी ने शोक व्यक्त करते हुए इस पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इसी के साथ 24 घंटे के भीतर इस घटना की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

वहीं प्रदेश के मंत्री असीम चौधरी ने इस घटना पर मुख्य रूप से कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। जैसे ही इस पूरी घटना के दोषी का पता लगता है, उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी और उसको बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। और जानकारी के मुताबिक इस घटना के पटारे के लिए आगरा एडीजी के नेतृत्व में ही एक नई टीम का गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश के हरी नगर के बिछवा में भोले बाबा का आश्रम है।

ये भी पढ़ें : यात्रा से लौट रही बस के ब्रेक हुए फेल, खाई में गिरते-गिरते बची बस

आपको बता दें कि मंगलवार रात को ही भोले बाबा नारायण साकार विश्व बाबा हरि की तलाश में मैनपुरी पुलिस बिछवा इलाके में पहुंच गई थी। पुलिस ने बाबा के आश्रम को चारों तरफ से घेर लिया था, और उस दौरान टीम के साथ सीओ भी मौजूद थे। बाबा के आश्रम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बसें मौजूद हैं। इसके अलावा, आश्रम में काफी संख्या में अनुयाई भी मौजूद हैं।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amarnath Yatra, Amarnath Yatra bus, Amarnath Yatra accident, Jammu and Kashmir news, India news

Amarnath Yatra : यात्रा से लौट रही बस के ब्रेक हुए फेल, खाई में गिरते-गिरते बची बस

PM Modi Speech in Hindi, PM Modi in Rajya Sabha, PM Modi ka Bhashan, PM Modi Speech, National News In Hind

PM Modi on Congress : AAP के शराब घोटाले की शिकायत करे कांग्रेस, फिर भी गालियां खाए मोदी ?