Anant Ambani की शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने किया पुण्य का काम, मिली हजारों लोगों की दुआएं

अनंत अंबानी जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. उनकी शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने पालघर में एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया.

03 July, 2024

Anant Ambani Wedding: रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Neeta Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani Wedding) की शादी होने वाली है. बेटे की शादी से पहले मुकेश और नीता ने एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया. ये समारोह महाराष्ट्र के पालघर में बीते मंगलवार को हुआ. इसी के साथ नीता अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं.

अंबानी परिवार ने लिया आशीर्वाद

सामूहिक विवाह समारोह में नीता और मुकेश अंबानी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस समारोह में उनकी बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल, बेटा आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी शामिल हुईं.

नीता अंबानी हुईं भावुक

इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा- ‘आज इन नवविवाहित जोड़ों को देखकर मुझे बहुत खुशी मिल रही है. मैं एक मां हूं और समझ सकती हूं कि जब बच्चों की शादी होती है तो कैसी खुशी होती है. आज से अनंत और राधिका की शादी का फंक्शन शुरू हो रहा है. इसलिए मैं यह खुशी का काम कर रही हूं. इन बच्चों की शादी देखकर मैं बहुत खुश हूं. मैं इनकी सुख और समृद्धि की कामना करती हूं’.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज डेट खिसकी आगे, जानें अब कब देख पाएंगे तब्बू और अजय देवगन की फिल्म

जीका वायरस ने बढ़ाई महाराष्ट्र सरकार की टेंशन, 7 और नए मामले आए सामने