राजस्थान के एक शख्स ने बना डाली 7 किलो की जबों आइसक्रीम

राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले एक शख्स ने 7 किलों की एक अनोखी आइसक्रीम बनाई. इसको परिवार के कई सदस्य साथ में मिलकर खा सकते हैं.

02 July, 2024

Rajasthan News: राजस्थान में बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल ने अनोखी आइसक्रीम बनाई है. इस आइक्रीम का वजन करीब 7 किलो है. धर्मेंद्र का कहना है कि इस खास आइसक्रीम को बनाने का विचार उनके मन में इसलिए आया जिससे कि बड़ा परिवार एक साथ गर्मियों में इसका आनंद ले सके. आइसक्रीम बनाने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल का कहना है कि मैंने ऑरेंज फ्लेवर खट्टी-मीठी और नमक की आइसक्रीम बनाई है जिसको एक परिवार के 2-4 सदस्य आराम से खा सकते हैं. यह आइसक्रीम मैंने इसलिए बनाई क्योंकि इसको एक परिवार साथ में मिलकर खा सके.

पहले भी कर चुके हैं कई कारनामें

धर्मेंद्र अग्रवाल इससे पहले भी खास तरह के स्नैक्स बना चुके हैं, जिन्हें रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया है. उनके 121 किस्म के गोल गप्पे, 56 किलो की आलू की टिक्की और 16 किलो के समोसे को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिल चुकी है. धर्मेंद्र के फैन दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह आइसक्रीम एक सरप्राइजिंग आइसक्रीम है इतनी बड़ी आइसक्रीम मैंने कभी नहीं देखी, यह एक जंबो आइसक्रीम है. पहले भी धमेंद्र जी ने कई कारनामे किए हैं. उन्होंने 56 किलो की आलू की टिक्की और 5 किलो की फैनी और 16 किलो का समोसा बनाया है. यह जब भी कुछ अलग करते हैं, तो हम देखने आ जाते हैं.

जंबो आइसक्रीम 2 फ्लैवर में है मौजूद

धर्मेंद्र की बनाई 7 किलो की आइसक्रीम खट्टा मीठा और ऑरेंज 2 फ्लैवर में मौजूद है. धर्मेंद्र के एक और फैन मनोज बिश्नोई ने कहा कि मैंने पहली बार बीकानेर में इतनी बड़ी आइसक्रीम देखी है. धर्मेंद्र जी ने जो आइसक्रीम बनाई वो 7 किलो की है, बीकानेर में कहीं नहीं बनती है और फैमिली के अंदर 3-4 सदस्य हों, अगर जॉइंट फैमिली में लेके जाएं तो फैमिली में सब लोग आराम से खा सकते हैं. इनकी आइसक्रीम का टेस्ट सबसे बेस्ट है. धर्मेंद्र को उम्मीद है कि उनके अनोखे स्नैक्स की तरह ही इस बड़ी आइसक्रीम को भी रिकॉर्ड बुक में जगह मिलेगी.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What Is Breast Cancer? महिलाओं में क्यों बढ़ रही है ये जानलेवा बीमारी? जानिए वजह और इलाज !

Bigg Boss के घर से बेघर हुई Payal Malik ने निकाला गुस्सा, कहा- मेरी मैरिड लाइफ की वजह से….