02 July, 2024
Bigg Boss contestant Payal Malik: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के पहले हफ्ते में ही यूट्यूबर पायल मलिक (Payal Malik) घर से बेघर हो चुकी हैं. बाहर आकर पायल ने इस बात से इन्कार किया कि उनके रिश्ते की वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में वापस आने की उम्मीद भी जताई.
शो से बाहर हुईं पायल
अपने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ ‘बिग बॉस'(Bigg Boss OTT 3) के घर में एंट्री करने वाली पायल मलिक को पिछले हफ्ते शो से बाहर कर दिया गया. वहीं, जब PTI वीडियो ने पायल से पूछा कि क्या उन्हें अपने मुश्किल रिश्ते की वजह से घर से बाहर किया गया? तब कंटेंट क्रिएटर ने कहा- ‘ऐसा नहीं है. मेरा नॉमिनेशन गलत था. जिन लोगों ने मुझे पसंद किया और शो देखा है उन्हें भी एहसास है कि ये गलत हुआ है. मैं अभी शो से बाहर नहीं आना चाहती थी.’
वाइल्ड कार्ड एंट्री से उम्मीद
पायल ने आगे कहा- ‘मैं वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर के अंदर जाने का इंतजार कर रही हूं. मैं बिग बॉस की ट्रॉफी घर लाना चाहती हूं. हमारे घर से तीन लोग अंदर थे. मुझे खुशी है कि उनमें से कम से कम दो घर के अंदर बचे हैं’.
कौन हैं पायल मलिक
अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनकी दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका मलिक. ये तीनों अपने 4 बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं. आपको बता दें कि पायल से शादी करने के सिर्फ 6 दिन के अंदर ही अरमान दूसरी महिला के इश्क करने लगे थे. हालांकि, पायल ने अरमान का साथ नहीं छोड़ा.