in

तमिलनाडु के एक शख्स ने पुरानी एम्बेसडर कार को मोडिफाइड करके मॉर्डन लुक दिया

दरअसल, उन्होंने 16 अलग-अलग गाड़ियों के पार्टस का उपयोग करके इस काम को अंजाम दिया.

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तंजावुर जिले के थिरुवैयारु के रहने वाले मणिकंदन ने 16 अलग-अलग गाड़ियों के पार्टस का इस्तेमाल करके 2008 मॉडल की एम्बेसडर कार को मोडिफाइड कर मॉर्डन लुक दिया है. इस कार में आज के समय की कारों की तरह ही सारी सुविधाएं मौजूद हैं

कार में डाला ये खास फीचर

कार के मालिक मणिकंदन का कहना है कि यह कार 2400 सीसी और 2008 मॉडल की है. मैंने खारतौर से इसके परफॉर्मेंस के लिए इस इंजन को चुना है, एसी परफॉर्मेंस के लिए भी यह बेहतर है. इसमें डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट) हेडलाइट, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, सन रूफ, स्विफ्ट डिजायर की सीटें भी हैं, जो हम सामान्य एंबेसेडर कारों में नहीं देख सकते.

बचपन से ही कारों में थी दिलचस्पी

मणिकंदन बचपन में अपने पिता के साथ गैरेज में वक्त बिताते थे, तभी से उनमें कारों को मोडिफाइड करने में दिलचस्पी आई. इसके बाद उन्होंने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करके अपने इस जुनून को आगे बढ़ाया.

गाड़ी में हैं ये फीचर्स

इस मोडिफाइड एम्बेस्डर कार में एलईडी लाइट्स, डिस्क ब्रेक, पावर स्टीयरिंग, अलॉय व्हील और यहां तक ​​कि सनरूफ जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. मणिकंदन का कहना है कि उनकी इस मोडिफाइड कार को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि क्या हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर का कोई नया मॉडल लॉन्च किया है. बता दें कि एम्बेसडर मॉडल का प्रोडक्शन 2014 में बंद कर दिया गया था.

 

.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऋतिक रोशन से अनुष्का तक, इन स्टार्स ने देखी एलियन्स की झलक; देखें उन फिल्मों की लिस्ट जिसमें दिखी UFO

Loksabha में Kalyan Banerjee ने की ऐसी एक्टिंग, जमकर हंसी Mahua Moitra..देखिए फुल स्पीच