in , , , ,

New Criminal Laws : देश में 3 नए कानून लागू, दिल्ली के कमला मार्किट थाने में हुई पहली FIR

देश भर में सोमवार ( 01 जुलाई) से 3 नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. इससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा

New Criminal Laws: देश भर में सोमवार (01 जुलाई) से नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ये 3 नए कानून हैं. इन्हें 3 नए आपराधिक कानूनों के तौर पर जाना जा रहा है. दिल्ली के कमला मार्किट थाने में नए कानून के तहत सोमवार को पहली FIR हुई है.

क्या था मामला

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात जब पैट्रोलिंग चल रही थी तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सड़क पर रेहड़ी लगाकर पानी और गुटखा बेच रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. उसे कई बार हटने कहा गया, लेकिन वह नहीं माना तो फिर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत FIR दर्ज की गई.

BNS क्या है

BNS का पूरा नाम भारतीय न्याय संहिता है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) ने 163 साल पुराने भारतीय दंड संहिता की जगह ले ली है. इसमें छोटे से छोटे अपराधों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया गया है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल रविवार 1 जुलाई, 2024

Monsoon Special: मौसमी सर्दी-जुकाम में राहत देती है अजवाइन की चाय, जान लीजिए रेसिपी