in , ,

Pandit Pradeep Mishra : अपने ही हाथों किया अपनी इज़्जत का खात्मा, पहले दिया राधा रानी पर विवादित बयान अब नाक रगड़कर सबके सामने मांगी माफी

मथुरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा को अल्टीमेटम दिया गया था कि वे बरसाने जाकर नाक रगड़कर माफी मांगें। अब प्रदीप मिश्रा ने इस मामले में माफी मांग ली है।

pandit pradeep mishra , pandit pradeep mishra apologized , pradeep mishra news

Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी पर दिए गए बयान के बाद से सुर्खियों में हैं और उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही थीं। मथुरा में संतों की महापंचायत में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को अल्टीमेटम दिया गया था कि वे बरसाने जाकर नाक रगड़कर माफी मांगे। अब प्रदीप मिश्रा ने माफी मांग ली है। जानकारी के मुताबिक, संतों का मंडल मथुरा एसएसपी से मिला था और अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाने के श्रीजी मंदिर पहुंचकर माफी मांग ली है।

राधारानी पर विवादित बयान देने के बाद, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी और दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर ब्रजवासियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान श्रीजी मंदिर के पास प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ेें ; सोनू निगम ने 90 साल की आशा भोसले के पैर धोकर चूमे और माथे से लगाकर किया आदर सत्कार, सामने आया वीडियो

पंडित प्रदीप मिश्रा ने हाथ जोड़कर सभी से निवेदन किया कि वे ब्रजवासियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रेम की वजह से वे यहां आए हैं और लाड़ली जी ने खुद उन्हें यहां बुलाया है। अगर उनकी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो वे माफी मांगते हैं। उन्होंने ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगी और लाड़ली जी तथा बरसाना सरकार से भी क्षमा मांगी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी से निवेदन किया कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें, बल्कि “राधे-राधे” और “महादेव” कहें। उन्होंने सभी संत-महंत, धर्माचार्य और आचार्य से भी माफी मांगी।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी के खिलाफ बयान देकर विवादों में थे। संतों ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताई थी और कहा था कि प्रदीप मिश्रा को नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। उन्हें अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद शनिवार को ब्रज के साधु-संतों का प्रतिनिधिमंडल मथुरा एसएसपी से मिला। 1 घंटे की वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल को एफआईआर दर्ज करने की सहमति देकर वापस भेजा गया। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधारानी के मंदिर में माफी मांगी।
Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi, south-west monsoon, India News in Hindi, Latest India News

Weather Update : अगले दो दिनों में देश में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश के आसार

Divya Khosla Kumar ने गुलाबी साड़ी में ढाया कहर, नई तस्वीरों को देखकर फैन्स हुए फिदा