Sonakshi Sinha ने की जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज,
in

Sonakshi Sinha ने की जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज, आखिर क्या है स्पेशल मैरिज एक्ट? जिसके बारे में लोगों के मन में उठा सवाल

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal: 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.

Sonakshi Sinha ने की जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज,

27 June, 2024

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की. सोनाक्षी और जहीर की शादी ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उनमें से एक ये है कि इस तरह की शादियों के क्या नियम हैं और पति-पत्नी को कौन से अधिकार मिलते हैं?

कानूनी मानी जाती है शादी

साल 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अलग-अलग धर्मों या दो अलग देशों के लोगों की शादी कानूनी मानी जाती है.
इसके अलावा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन, तलाक या किसी भी तरह के दूसरे विवाद का सेटलमेंट किया जा सकता है.

कोर्ट मैरिज के नियम

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के वक्त दूल्हे-दुल्हन की उम्र कानूनी तौर पर सही होनी चाहिए. साथ ही उन्हें मानसिक रूप से सेहतमंद और गैर शादीशुदा होना चाहिए. वहीं, शादी से पहले उस जगह के मैरिज ऑफिसर को भी जानकारी देनी होती है, जहां दूल्हे या दुल्हन में से कोई एक कम से कम 30 दिनों से रह रहा हो.

गवाहों की मौजूदगी जरूरी

इस कानून के तहत शादी मैरिज ऑफिसर और तीन गवाहों की मौजूदगी में होती है. खास बात ये है कि इस तरह की शादी में कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया जाता. बस फॉर्मेलिटीज पूरी होने पर मैरिज सर्टीफिकेट जारी कर दिया जाता है. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की गई शादी को भी दूसरी शादियों की तरह मान्यता मिलती है. साथ ही पति-पत्नी के अधिकार और जिम्मेदारियां भी दूसरी शादियों की तरह ही होती हैं.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओम बिरला के ‘इमरजेंसी’ वाले बयान भड़के के. सुरेश, दी गरिमा का ख्याल रखने की सलाह

ICC Women ODI Batting Ranking: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल