in , ,

Lok Sabha Speaker : दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा स्पीकर ने क्यों हड़काया?

शशि थरूर के शपथ ग्रहण के दौरान संसद में फिर से हंगामा हुआ। जब थरूर ने संविधान के नारे का उच्चारण किया, तो इस पर आपत्ति जताने पर कांग्रेस सांसदों ने ओम बिरला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस पर ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर की।

lok sabha, speaker om birla, scolded congress mp, deepender hooda

Lok Sabha Speaker :18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन से ही संसद में लगातार हंगामा हो रहा है। कभी इमरजेंसी के बयान को लेकर, तो कभी सेंगोल को हटाने की मांग को लेकर सांसदों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है।

संसद सत्र के चौथे दिन भी इसी तरह का माहौल देखने को मिला, जिसमें शपथ ग्रहण के दौरान स्पीकर काफी गुस्से में नजर आए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सत्र के चौथे दिन लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस सांसद पर नाराज हो गए। दरअसल, शपथ लेने के बाद शशि थरूर ने “जय संविधान”

ओम बिरला ने शशि थरूर के नारे पर आपत्ति जताने के बाद, अन्य कांग्रेस सांसदों ने उनके समर्थन में खड़े होकर विरोध दिखाया। दीपेंद्र हुड्डा ने स्पीकर की इस आपत्ति का विरोध करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इस पर ओम बिरला ने हुड्डा को नाराजगी से रोकते हुए कहा, “तुम्हें किस बात पर आपत्ति है और किस बात पर नहीं, इसकी सलाह मत दो, बैठो चुपचाप।”
ओम बिरला के इस रवैये से सभी हैरान रह गए। इस बार के लोकसभा सत्र के पहले दिन से ही संविधान को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। कुछ सांसद संविधान को हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ शपथ समारोह के दौरान संविधान के साथ नजर आए। सत्र के पहले दिन ही प्रोटेम स्पीकर के चुने जाने को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया, और संसद में प्रवेश करते समय सभी के हाथ में संविधान था।
Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Droupadi Murmu,President Droupadi Murmu,NEET EXAM,NEET Paper Leak,UGC NE

President On Paper Leak : संसद के अभिभाषण, पेपर लीक के मुद्दे पर बोली द्रौपदी मुर्मू और हो गया हंगामा

Bigg Boss OTT 3 : जानें कौन हैं नीरज गोयत जो पहले ही हफ्ते में Bigg Boss OTT 3 से हुए बाहर