27 June, 2024
Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) की शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो को अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट कर रहे हैं. वहीं, पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट और बॉक्सर नीरज गोयत ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर हो चुके हैं. यानी नीरज इस सीजन में एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं. आपको बता दें कि नीरज गोयत ने स्पोर्ट्स को फेमस बनाने के ‘सिंगल मोटिव’ से ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री की थी.
फैन्स का किया धन्यवाद
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर से अपनी एग्जिट के बाद नीरज गोयत ने दर्शकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘मैंने हमेशा अपने दिल की बात खुलकर कही है. मैंने BB OTT 3 में भी बिल्कुल वैसा ही किया. सिर्फ़ तीन दिनों में आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’
इन फिल्मों में किया काम
स्पोर्ट्स लवर नीरज ‘तूफान’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म RRR के स्टार्स और फरहान अख्तर को भी ट्रेंड किया है. इंडियन मार्शल आर्ट में अपनी इमप्रेशिव जर्नी के लिए जाने जाने वाले हरियाणा के मुक्केबाज नीरज गोयत ने साल 2006 में बॉक्सिंग शुरू की थी. साल 2008 के यूथ नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें खूब शोहरत मिली. फिर 2015, 2016 और 2017 में नीरज गोयत ने WBC (World Boxing Council) का खिताब जीता. इसके बाद गोयत WBC वर्ल्ड रैंकिंग में जगह पाने वाले पहले भारतीय बॉक्स बन गए.