in , , ,

OM Birla News : ‘आशा है आप सभी दलो को बराबरी का मौका देंगे..’ बिरला को बधाई देते हुए बोले अखिलेश

ओम बिड़ला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आपका नियंत्रण विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों पर भी रहना चाहिए।

loksabha speaker om birla, akhilesh yadav
OM Birla News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी, लेकिन इस दौरान उन पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। अखिलेश यादव ने कहा, “लोकसभा स्पीकर जी, आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि आपका अंकुश सत्ता पक्ष के सांसदों पर भी रहे।”

अखिलेश यादव ने कहा, “लोकसभा के स्पीकर को मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। जहां पीएम और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बधाई दी, मैं भी उनसे जुड़कर बधाई देना चाहता हूं। आप दोबारा स्पीकर चुने गए हैं। आपके पास पांच साल का अनुभव है, और हम उम्मीद करते हैं कि आप निष्पक्षता के साथ सभी दलों और सांसदों को बराबरी का मौका देंगे।”

‘आशा है आप भेद-भाव के काम करेंगे’ – अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, “जिस पद (लोकसभा स्पीकर) पर आप बैठे हैं, उससे गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हैं। हम सभी मानते हैं कि आप बिना भेदभाव के आगे बढ़ेंगे और लोकसभा स्पीकर के रूप में सभी दलों और सांसदों को बराबरी का मौका देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है। हम अपेक्षा करते हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोहराई जाए। आपका नियंत्रण सत्ता पक्ष पर भी होना चाहिए। अध्यक्ष महोदय, सदन आपके इशारे पर चले, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं। मैं आपको अध्यक्ष पद पर बैठने के लिए बधाई देता हूं।”

अखिलेश यादव ने कहा, “मैं नए सदन में पहली बार आया हूं और मुझे लगा कि आपकी कुर्सी बहुत ऊंची होगी। जिस सदन को मैं छोड़कर आया हूं, वहां की कुर्सी बहुत ऊंची है। जहां यह नया सदन है, पत्थर तो सही हैं लेकिन दीवार में कुछ सीमेंट अभी भी लगा हुआ है।”

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arvind Kejriwal Latest News , Arvind Kejriwal Arrest by CBI , Delhi Excise Policy Cas

Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार किया दिल्ली rause एवेन्यू कोर्ट से हुई गिरफ्तारी

Sitapur govt school, sitapur news, up news, BSA action

Uttar Praseh : स्कूल में बच्चों की अनुप्स्थिति को लेकर प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, सभी छात्रों के घर भिजवाया गया नोटिस