Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। आज सीबीआई ने अदालत की इजाजत के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को केजरीवाल से पूछताछ करने की इजाजत दी है। इससे पहले, सीबीआई अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची।
सीबीआई ने अदालत से केजरीवाल की रिमांड के लिए उन्हें पेश किया और पूछताछ के लिए उनकी हिरासत मांगी। अदालत ने इस पर मंजूरी दे दी है। फिलहाल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट और आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए यह तैनाती की गई है। आज की कोर्ट की कार्यवाही के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है और अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों का क्या परिणाम होता है।
केजरीवाल को हाई कोर्ट से लगा झटका
सीबीआई की गिरफ्तारी से पहले, अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। हाईकोर्ट ने केजरीवाल को शराब घोटाले में जमानत देने के निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया था। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की खंडपीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखी। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते समय अपने विवेक का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया।
पहले ईडी और अब सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में बड़ा सियासी तूफान खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में धरना-प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस घटना के बाद दिल्ली की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। केजरीवाल के समर्थक उनके पक्ष में खड़े हो रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे एक मौके के रूप में देख रहा है। सीबीआई की अगली कार्रवाइयों और कानूनी प्रक्रियाओं पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।